मध्यप्रदेश उपचुनाव : कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की, सांवेर से प्रेमचंद और ग्वालियर से सुनील लड़ेंगे चुनाव…

Spread the love

नई दिल्ली, 11 सितमगर 2020 16.10 hrs : मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है । पहली सूची में 15 नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है ।

इस सूची के अधिकांश नामों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री और कमलनाथ की सहमति के बाद ही शामिल किया गया है । पार्टी ने सांवेर से प्रेमचंद और ग्वालियर से सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है ।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पांच सीटों पर दो नामों का पैनल तय किया है । वहीं सात सीटों पर दो से तीन नाम के सुझाव अभी आए हैं । बताया जा रहा है कि कई सीटों पर जातीय समीकरणों की वजह से नाम तय करने में मुश्किलें आ रही हैं । सभी नाम तय होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यह सूची एआईसीसी (एआईसीसी) को भेजे जाएंगे । जल्द ही बाकी बची सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाने की उम्मीद है ।

गौरतलब है कि 21 अगस्त को चुनाव आयोग ने कोरोना काल में देश में चुनाव कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे । इसमें कहा गया था कि उम्मीदवार को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन से लेकर सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी । चुनाव कार्य को लेकर सभी व्यक्ति मास्क लगाएंगे । चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी । वहां सेनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी । सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा । घर-घर जाकर पांच लोगों को संपर्क की अनुमति दी जाएगी ।

AICC के महसचिव मुकुल वासनिक ने आज निम्न 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है :
दिमनी- राघवेंद्र सिंह तोमर
अंबाह (सुरक्षित)- सत्यप्रकाश सिकरवार
गोहद (सुरक्षित)- मेवाराम जाटव
ग्वालियर- सुनील शर्मा
डबरा- सुरेश राजे
भांडेर- फूल सिंह बरैया
करेरा (सुरक्षित)- प्रगीलाल जाटव
बमोरी- कन्हैयालाल अग्रवाल
अशोकनगर- आशा दोहरे
अनूपपुर (सुरक्षित)- विश्वनाथ सिंह कुंजाम
सांची (सुरक्षित)- मदनलाल चौधरी
आगर (सुरक्षित)- विपिन वानखेड़े
हाटपिपल्या- राजवीर सिंह बघेल
नेपानगर  (सुरक्षित)- राम किशन पटेल
सांवेर (सुरक्षित)- प्रेमचंद गुड्डू

चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा ने कसी कमर :
विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही तैयारी भी शुरू कर दी है । भाजपा अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रही है । वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए लोगों का मन टटोलने के साथ-साथ जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाने की योजना पर काम कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पिछले दिनों ग्वालियर-चंबल संभाग में सदस्यता अभियान चलाया था । जिसका आगाज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था । भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया था कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के ग्वालियर, गुना, भिंड व मुरैना संसदीय क्षेत्रों के 76 हजार 361 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *