कसडोल : मनरेगा में कमीशनखोरी, सरपंचों के घेराव के बाद हटाए गए सीईओ, सरपंचों का आरोप है कि जनपद पंचायत सीईओ द्वारा मनरेगा कार्यों की स्वीकृति के लिए खुलेआम सरपंचों से 4 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है

Spread the love

कसडोल, 08 सितमगर 2020, 19.00 hrs : जनपद पंचायत कसडोल के सीईओ बसंत कुमार चौबे को जिला पंचायत सीईओ ने हटा दिया है । सरपंचों ने सीईओ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जनपद पंचायत का घेराव किया ।

सरपंचों ने आरोप लगाया है कि जनपद पंचायत सीईओ द्वारा मनरेगा कार्यों की स्वीकृति के लिए खुलेआम सरपंचों से 4 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है । आक्रोशित सरपंचों ने जनपद पंचायत का घेराव किया है ।

घेराव और सरपंचों के आरोपों की सूचना जैसे ही जिला पंचायत सीईओ तक पहुंची, उन्होंने तत्काल सीईओ बसंत कुमार चौबे को हटा दिया है । वैसे, जनपद पंचायत के सीईओ चौबे को हटाए जाने संबंधी आदेश में लिखा गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *