एक वर्ष तक चलेंगे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में पूरे एक वर्ष चलेंगे कार्यक्रम ।

* महात्मा गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 2 और 3 अक्टूबर 2019 को होगा ।

* विधानसभा में महात्मा गांधी जी की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 2 और 3 अक्टूबर 2019 को किया जायेगा ।

* इस अवसर पर गांधी का जीवन वृतान्त पर गांधी शांति प्रतिष्ठान से प्राप्त 100 चित्र प्रदर्शित किये जायेंगे ।

* महात्मा गाँधी कितने आत्मनिर्भर थे ? अपना काम स्वयं करने वाले गांधी की विभिन्न तस्वीरें प्रदर्शित होंगी ।
यह दोनों प्रदर्शनियां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी आयोजित की जायेगी ।

* बच्चा बच्चा गांधी कार्यक्रम : 2 अक्टूबर 2019 को, एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे, गांधी की वेशभूषा में गांधी मैदान में एकत्रित होंगे, जहाँ से सभी जय स्तंभ चौक तक पदयात्रा करेंगे । इस अवसर पर जगह-जगह बच्चों का स्वागत भी किया जाएगा ।

* 150वीं जयंती पर गांधी विचार पदयात्रा और गांधी पखवाड़े का आयोजन 4 से 10 अक्टूबर 2019 तक होगा

* राजिम के कंडेल ग्राम से रायपुर की पदयात्रा :
महात्मा गांधी 1920 में रायपुर से 73 किलोमीटर दूर स्थित कंडेल गाँव आए थे । उन्होने वहां किसानों के “नहर सत्याग्रह” में हिस्सा लिया था ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और विधायकगण सात दिनों की इस पदयात्रा में शामिल होंगे । पदयात्रा मार्ग में जगह-जगह आमसभाएं होंगी और अंत में रायपुर में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा ।

प्रदेश काँग्रेस ने गांधी विचार पदयात्रा का कार्यक्रम जारी कर कहा है कि महात्मा गांधी 150 वीं जयंती समारोह पर कंडेल से गांधी मैदान रायपुर 4 से 10 अक्टूबर 2019 तक पदयात्रा होगी । साथ ही 4 अक्टूबर को कंडेल में गांधी जी की मूर्ति का अनावरण, शुभारंभ सभा, गौठान निरीक्षण, गागरा में माल्यार्पण कार्यक्रम (शहीद संतोष नेताम़) के बाद छाती में सभा एवं रात्रि भोज का आयोजन है ।

* 5 अक्टूबर 2019 को छाती में यात्रा प्रारंभ, डांडेसरा में सभा, कुरूद में सभा एवं लंच, कन्हारपुरी में सभा, भुसरेंगा में सभा एवं रात्रि भोजन का आयोजन रहेगा ।

* इसी तरह 6 अक्टूबर 2019 को भुसरेंगा में यात्रा प्रारंभ, चोरभट्ठी में सभा, बागदेही में सभा एवं लंच, भिंडरवानी में सभा, भखारा मे गांधी मूर्ति अनावरण, सभा एवं रात्रि भोज। की तैयारी है ।

* 7 अक्टूबर 2019 को भखारा से यात्रा प्रारंभ होकर सुपेला, सेमरा और सिलतरा में सभा तथा सिलीडीह में लंच के बाद विश्राम है ।

* 8 अक्टूबर को सिलीडीह से यात्रा प्रारंभ होकर कानामुका कचना, राखी मोड में सभा तथा खोरपा में लंच एवं विश्राम ।

* 9 अक्टूबर 2019 को खोरपा से यात्रा प्रारंभ होकर कोलर और छछानपैरी में सभा एवं लंच के बाद मुजगहन, सेजबहार में सभा एवं रात्रि भोज किया जाएगा ।

* 10 तारीख़ को सेजबहार में यात्रा प्रारंभ होने के बाद डुंडा, संतोषी नगर में सभा और अंत मे गांधी मैदान रायपुर में समापन सामारोह का आयोजन होगा ।

* इसके अलावा प्रदेश के हर ब्लॉक में गांधी विचार पदयात्राएं 11 से 17 अक्टूबर 2019 तक आयोजित की जाएंगी ।

* गांधी जी पर सेमीनार और भाषण का आयोजन 2 अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 तक होगा ।

* प्रदेश सरकार, कांग्रेस पार्टी और समान विचारधारा वाले दूसरे संगठनों की ओर से विभिन्न सेमिनार और भाषण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । इसके लिये देश भर से वक्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है ।

* स्कूल और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा । 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक

a. स्कूल और कॉलेजों में गांधी जी के विचार और आदर्शो पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेमीनार आयोजित किए जाएंगे।
b. ब्लॉक से लेकर जिले और प्रदेश स्तर तक भाषण, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं होगी।

गांधी सुराजी ग्राम प्रतियोगिता : 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020, एक वर्ष तक होने वाले कार्यक्रम :

* ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के लिये छत्तीसगढ़ सरकार की एकीकृत योजना है – “नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी” कार्यक्रम के तहत हर जिलें में साल भर में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले एक गांव का चयन कर सरकार द्वारा किया जायेगा और उस गांव को ‘गांधी सुराजी ग्राम’ पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।

चार प्रमुख योजनाओं की शुरूआत 2 अक्टूबर से गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी ।

1. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

2. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान

3. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

4. सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *