रायपुर, 31 अगस्त 2020, 12.00 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के CM हाउस से पता चला है कि उनके ओएसडी चेतन बोरघरिया और पीएसओ कचरु कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री क्वारंटाइन हो गए है । उन्होंने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. मेरी रिपोर्ट इससमय निगेटिव है, लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा. संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें.
ज्ञात हो कि पहले भी मुख्यमंत्री निवास के मेनगेट के सुरक्षा कर्मियों तक कोरोना पहुंच चुका था । सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव मिले थे । अब दोबारा मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगे ओएसडी और पीएसओ कोरोना संक्रमित पाए गए है ।
28 अगस्त को, विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना से संक्रमित मिले थे । वहीं 29 अगस्त को मंत्री डॉ. शिव धरिया के ऑफिस स्टाफ के भी कोरोना पोसिटिव पाए जाने के बाद डॉ. डहरिया होम क्वारेंटीन में चले गए हैं ।