1 सितंबर से अनलॉक 4 की नई एडवाइजरी, कहाँ मिलेगी छूट और कहाँ जारी रहेगा लॉक…

Spread the love

नई दिल्ली, 29 अगस्त 2020, 8.25 PM : केंद्र ने कोरोना संक्रमण रोकने लागू लॉकडाउन के नियमों में संशोधन करते हुए अनलॉक 4 की घोषणा की है ।

1 सितंबर से लागू होने वाले अनलॉक 4 में खेल, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम की इजाजत दे दी गई है । साथ ही मेट्रो भी दौड़ेंगी ।

विद्यार्थियों के लिये राहत भरी खबर यह है कि स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान अभी 30 सितंबर तक बंद रहेंगे । 

गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 के लिए जारी किए एडवाइजरी के अनुसार, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी । इन कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन, थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा ।

21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर को भी खोलने की इजाजत दी गई है । किंतु, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितंबर तक बंद रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *