रायपुर, 27 अगस्त 2020, 16.45 hrs : 28 नया रायपुर में होने वाले, छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन अब होगा एक दिन बाद, 29 अगस्त की सुबह । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभी विधायकों की उपस्थिति में किया जायेगा भूमिपूजन ।
इस अवसर पर विशेष रूप से काँग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति रहेगी ।
2000 नवंबर में नया राज्य बनने के बाद नयेे छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिये भवन की तलाश के बाद वर्तमान विधानसभा भवन का चयन किया गया । इस भवन में समस्त सुविधाओं और उपयोगिता उपलब्ध है । किंतु भविष्य की अनेक सम्भावनाओं को देखते हुए नया विधानसभा भवन अब नए रायपुर में बनाना तय किया गया ।
यह नवनिर्मित विधानसभा भवन, नया रायपुर के मंत्रालय, महानदी और संचनालय, इंद्रावती भवन के पास ही स्थित है । इससे सभी को मंत्रालय, संचनालय, पुलिस मुख्यालय के साथ ही विधानसभा भवन भी एक ही स्थान पर मिल सकेंगे ।
पहले, विधानसभा भवन का भूमिपूजन कल 28 को होना तय हुआ था जिस किसी कारणवश 29 अगस्त तक आगे बढ़ दिया गया है ।