रायपुर, 22 अगस्त 2020, 18.10 hrs : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ IAS, मुख्य सचिव आरपी मण्डल की 6 माह की सेवावृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा है । आरपी मण्डल 2 माह, 31 अक्टूबर, 2020 को रिटायर होने वाले हैं ।
सकारात्मक विकास कार्यों के लिए चर्चित आरपी मंडल ने तत्कालीन मुख्य सचिव सुनील कुजूर से चार्ज लिया था । साल 1987 बैच के आईएएस अफसर मंडल मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं और मध्यप्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर के पद पर रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद काडर के बंटवारे में उन्हें छत्तीसगढ़ काडर मिला और इसके बाद वे बिलासपुर और रायपुर में भी कलेक्टर रहे । मंडल राजस्व, आदिवासी विकास, पंचायत, लोक निर्मांण, वन, श्रम विभाग समेत कई विभागों में वे सचिव रह चुके हैं । सचिव रैंक में पहुंचने के बाद भी सरकार ने उन्हें रायपुर का कलेक्टर बनाया था । बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल से उनकी स्कूल शिक्षा हुई है ।
रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया । इसके बाद खड़गपुर आईआईटी से एमटेक किया । इसके बाद उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की ।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने दो बार कुजूर के एक्सटेंशन को लेकर पत्र भेजा था । मुख्य सचिव पद के लिए वरिष्ठता के आधार पर देखा जाए, तो राज्य कैडर में 1987 बैच के तीन आइएएस अफसर थे सबसे ऊपर सीके खेतान का नाम था। इसके बाद आरपी मंडल और फिर सुब्रमण्यम थे ।
बता दें कि 19 अक्टूबर 2019 में मुख्य सचिव बने आरपी मण्डल के CS बनने से पहले, चितरंजन खेतान और आरपी मंडल में से किसी एक को मुख्य सचिव की कुर्सी मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी । राज्य सरकार मंडल को मुख्य सचिव बनाया। वैसे मुख्य सचिव के लिए पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनएमडीसी के अध्यक्ष एन बैजेंद्र कुमार और जम्मू-कश्मीर में सेवा दे रहे बीवीआर सुब्रमण्यम के नाम की भी चर्चा था ।
राज्य सरकार ने मण्डल की सेवा वृद्धि का प्रस्ताव तो भेज दिया है किंतु अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस पर क्या फैसला लेती है ।