रायपुर, 22 अगस्त 2020, 15.25 hrs : लगभग एक माह से लंबित आयोग, निगम, प्राधिकरण में नियुक्ति की सूची 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आ सकती है !
दरअसल, माना जा रहा था कि ये सूची 15 अगस्त के आसपास आ सकती है । पर टलते टलते अब 22 अगस्त हो चुका है । कल रविवार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन होने से, शायद सम्भव ना हो । फ़िर 24 अगस्त से 5 दिनी विधानसभा सत्र 29 अगस्त तक रहेगा जिसमें सभी नेता व्यस्त हो जायेंगे ।
1 सितंबर से पितर पक्ष शुरू हो जायेगा, जिसके बाद 15 दिनों तक कोई शुभ कार्य नहीं हो पायेंगे । इन बातों पर गहराई से सोचा जाये तो 28 अगस्त से 1 सितंबर तक यदि सूची जारी नहीं होती है तो फ़िर एक माह के लिय बात टल जाएगी ।
और यदि इस बीच मरवाही उप चुनाव भी घोषित हो जाते हैं तो हो सकता है कि फिर, उपचुनाव के बाद ही घोषित हो सकती है सूची । डेढ़ साल से अधिक बीत चुका है समय … सब्र का बांध टूटता जा रहा है ।
ज्ञात हो कि लगभग एक माह पहले ही कुछ निगम मण्डल में छत्तीसगढ़ सरकार ने नियुक्तियां की हैं और जल्द ही दूसरी सूची निकालने की बात कही गई । इस बीच कोशिश भी हुई । प्रदेश प्रभारी पुनिया ने छत्तीसगढ़ का दौरा कर दूसरी सूची पर मंथन भी किया । किंतु नेताओं में सहमति नहीं बन पाने के कारण बात फिर टल गई ।
अब देखा जाये कि मामला और कितने दिन टलेगा । इंतज़ार… इंतज़ार और इंतज़ार …