छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मरीज़, आंकड़ा पहुंच 426 । रोज़ की तरह आज फिर सबसे ज़्यादा रायपुर का आंकड़ा

Spread the love

रायपुर, 24 जुलाई 2020, 22.15 hrs : आज छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का रिकॉर्ड हमला । मिले 426 संक्रमित मरीज़ । रायपुर में फिर मिले 244 मरीज़ ।

दरअसल, कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट लगभग 2 या 3 दिन बाद आती है । आज यदि टेस्ट होता है तो इसकी रिपोर्ट रविवार या सोमवार तक मिलेगी । इससे ये माना जा सकता है कि आज आई रिपोर्ट 21 या 22 जुलाई की हो सकती है । इसलिए आज जो आंकड़े आये हैं वो आज की स्थिति नहीं हो सकती ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आदेशानुसार अब कोरोना वायरस की जांच में तेज़ी आई है इसलिए आंकड़े भी बढ़े हुए आ रहे हैं । अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सरकार के नियमों और रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन करें । वर्ना हमे इसी तरह लम्बे लॉक डाउन में रहना पड़ सकता है ।

इस लॉक डाउन ने हमारा जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है । यदि इस समस्या से निकलना है तो हमे सारे नियमों का पालन तो करना ही होगा । 

आजतक प्रदेश में कुल 6819 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले जिनमे से कुल 4567 मरीज़ डिस्चार्ज हो चुके हैं ।आजतक कुल 2216 ऎक्टिव मरीज़ हैं । आज जहाँ  426 मील वहीं 180 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी हुए हैं । पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आज हुई 2 मौत को मिला कर अबतक कुल 36 लोगों की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज की स्थिति इस प्रकार है :

रायपुर में 244,   राजनांदगांव में 28,   दुर्ग में 20,   बस्तर में 18,    कांकेर में 15,   कोंडागांव, कोरबा में 14-14,   बलरामपुर में 11,     रायगढ़ में 10,    बीजापुर, सरगुजा में 9-9,    सूरजपुर में 8,  जांजगीर-चम्पा में 6,   जशपुर में 3,  बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दन्तेवाड़ा में 2-2 महासमुंद, गरियाबंद में 1-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *