छत्तीसगढ़ में कहाँ लगा और आगे कहाँ लगेगा लॉक डाउन

Spread the love

रायपुर, 24 जुलाई 2020, 18.15 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए, अलग अलग दिनों में लग रहा है लॉक डाउन । आइए देंखें कहाँ कहाँ लग चुका है और कहाँ, कब लगेगा लॉक डाउन ।

रायपुर : राजधानी रायपुर में अब तक सबसे ज़्यादा, 1607 संक्रमित मिल चुके हैं । इनमें 14 की मौत हो गई, जबकि एक्टिव केस 878 हैं । रायपुर और बीरगांव में 22 जुलाई से 28 जुलाई तो सख़्त, पूर्ण लॉक डाउन है । यहाँ सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही दवाई, दूध, चिकन, मटन, सब्ज़ी की दुकानें खुलेंगी किंतु किराना दुकानें बंद रहेंगी । इस बार का लॉक डाउन बहुत सख़्त है जिसमे सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय बन्द है । अधिकारी, कर्मचारियों work from home करेंगे । बैंक भी लॉक डाउन में दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगे ।

दुर्ग : निगम क्षेत्र के हनोदा, धनोरा, चिखली, कोलिहापूरी, अंजोरा, खपरी व महमरा भिलाई की खेदामरा, रिसाली की डूमरडीह व उमरपोटी, चरोदा की आंधी, पालिका क्षेत्र जामुल की ढ़ौर, पाटन की अमलेश्वर व सांकरा, कुम्हारी की पंचदेवरी व अकोला, अहिवारा, उतई और धमधा नगर पालिका में लॉकडाउन प्रभावी रहेगा ।

राजनांदगांव : जिले में 29 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा । आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी । हालांकि लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों को छूट दी गई है, किंतु सीमाएं सील रहेंगी ।

बालोद : जिले के 8 शहरी क्षेत्र बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही, गुरूर, डौंडी, डौंडीलोहारा, अर्जुंदा, चिखलाकसा में शुक्रवार, 24 जुलाई से लॉकडाउन कर दिया गया है । इस दौरान इन क्षेत्रों के 80 हजार से ज्यादा लोग घरों में लॉक रहेंगे । इससे पहले गुरुवार देर शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च किया । लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल, किराना, फल दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी ।

बिलासपुर : नगर निगम क्षेत्र सहित बिल्हा और बोदरी नगर पंचायत में लॉकडाउन है । प्रशासन की ओर से सब्जी, दूध और किराना दुकानों को खोलने के लिए दोपहर 12 बजे तक की छूट दी गई है ।

बेमेतरा : शहर में सामान्य दिनों की तरह लोगों की आवाजाही होती रही । पान-ठेले तक खुले रहे । शहर में 2 अगस्त तक लॉकडाउन है । इस दौरान सिर्फ किराना दुकान, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर व दूध डेयरी सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुलने के आदेश हैं ।

मुंगेली : यहां भी 28 जुलाई रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा । मुंगेली, लोरमी, पथरिया तीनों विकासखंड में लॉकडाउन प्रभावी होगा । इसको लेकर कलेक्टर पीएस एल्मा ने आदेश जारी किया है ।

दंतेवाड़ा : नगर पालिका क्षेत्र बचेली, किरंदुल, दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर में 29 जुलाई रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा । दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, साप्ताहिक हाट-बाजार बंद रहेंगे । हालांकि फल, सब्जी, दूध, ब्रेड, मटन, मछली की दुकानें सुबह 9 बजे से 2 बजे खुलेंगी ।

बिलासपुर में लॉकडाउन के बाद से पुलिस की सख्ती जारी है । इस दौरान बिना कारण के सड़क पर घूम रहे युवकों को पुलिस ने मुर्गा बनाकर सजा दी ।

अब यहां भी होगा लॉकडाउन :
जांजगीर-चांपा : जिले के 15 नगरीय क्षेत्रों में 24 जुलाई से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है । ये लॉकडाउन 7 दिनों के लिए, 30 जुलाई तक लागू रहेगा ।

कोंडागांव : यहां पर शहरी क्षेत्र में 25 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा । इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी । कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है ।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित छह हजार :
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के कारण सख़्त लॉक डाउन के आदेश हुए हैं । प्रदेश में अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 6370 पहुंच गई है । इनमें 34 मरीजों की मौत हो चुकी है । जबकि एक्टिव केस 1949 हो गए हैं । हालांकि 4387 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है ।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का मानना है कि स्थिति को को देखते हुए लॉक डाउन जारी रख या नहीं इस पर विचार किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *