राजस्थान मामले में कांग्रेस के “हाथ” मजबूत, पायलट पड़े कमज़ोर । पायलट पर नरम, बीजेपी पर गरम…सुरजेवाला बोले-पार्टी व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ी है, अपनी पार्टी कमज़ोर ना करें

Spread the love

जयपुर, 13 जुलाई 2020, 11.50 hrs : राजस्थान में विधायक दल की बैठक के पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेसकांफ्रेंस मे कहा कि पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से किसी भी असन्तुष्ट की चर्चा या बात हो सकती है । 48 घण्टों में सचिन पायलट से कई बार बात की गई ।

उन्होंने काँग्रेस विधायकों से कहा कि राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ा है । अपनी पार्टी को कमज़ोर ना करें । नाराज़गी में घर के बड़ो के साथ चर्चा कर मामला सुलझाया जाता है । पायलट के लिए पार्टी के दरवाज़े खुले हैं । वो बता दें कि सचिन पायलट बैठक में कब तक पहुँचेंगे ।

उन्होंने कहा है कि गहलोत के 3 करीबियों पर IT का छापा पढ़वाया गया है । कांग्रेस विधायक दल की बैठक अभी कुछ देर में शुरू होगी । वैसे अभी तक 100 से अधिक विधायक बैठक में पहुँच चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *