पीएल पुनिया का बड़ा बयान-पायलट अब बीजेपी में है । टेक्निकली अभी भी काँग्रेस में ही हैं पायलट … क्या राजस्थान की काँग्रेस सरकार भी गिर जायेगी ? पायलट हो सकते हैं बीजेपी में शामिल ?

Spread the love

राजस्थान, 13 जुलाई 2020, 10.15 hrs : राजस्थान में सब कुछ ठीक नहीं है । क्या बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सचिन पायलट ? सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट ने बीजेपी नेताओं से, ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कि मुलाकात । वैसे सचिन पायलट के पास ज़्यादा सँख्याबल नहीं है ।

सचिन पायलट का 30 से ज़्यादा विधायक होने का दावा। इधर अशोक गहलोत ने विहिप जारी की है । सुबह 10.30 होने वाली विधायक दल की बैठक का समय बढ़ा कर 11 बजे किया गया है । बैठक में नहीं आने से विधायकों पर कार्यवाही की जा सकती है । मंत्रियों से भी इस्तीफा मांग सकते हैं मुख्यमंत्री ।

वैसे पायलट गुट के 3 विधायक लौटे जयपुर । इस बीच खबर आ रही है कि गहलोत के करीबियों के ठिकानों पर IT का छापा पड़ा है ।

काँग्रेस पार्टी की ओर से बयान आ रहा है कि पार्टी को कोई खतरा नहीं है । पूरे 5 साल चलेगी काँग्रेस सरकार । अभी 110 विधायकों का समर्थन है काँग्रेस के पास ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *