छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा, खतरनाक स्टेज नजदीक – स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का बयान

Spread the love

रायपुर, 10 जुलाई 2020, 19.10 hrs : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कोरोना महामारी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है ! उन्होंने कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने की आशंका जाहिर की है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने आज अंबिकापुर में कहा, “देश में कोरोना की खतरनाक स्टेज नजदीक आ गया है । अब काेराेना संक्रमण किससे होगा, ये पता लगाना मुश्किल होगा । अस्पतालों में भी स्थिति भयावह है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है ।” उन्होंने कहा, प्रशासन के साथ ही नागरिकों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है ।

राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का डॉक्टर संक्रमित : राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है । जानकारी मिली है कि सर्जरी विभाग के डॉक्टर तन्मय अग्रवाल ने पहले तो बिना एचओडी को जानकारी दिए अपना सैंपल जांच के लिए दिया । फिर खुद को आइसोलेट करने की जगह अस्पताल आते रहे । ज्ञात हो कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *