नई दिल्ली, 01 जुलाई 2020, 19.15 hrs : आज केंद्र सरकार ने एक नोटिस जारी कर, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट वाला बंगला खाली करने को कहा है ।
प्रियंका गाँधी को ये बंगला एक अगस्त तक खाली करना है । SPG सुरक्षा हटने के चलते बंगला खाली करने होगा और इस बाबत उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है ।
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी एक पत्र में, क्योंकि उनके पास अब एसपीजी सुरक्षा नहीं है, इसलिए प्रियंका गांधी को दिल्ली के लोधी रोड पर बंगले को खाली करने के लिए कहा गया है । प्रियंका गांधी को कहा गया है कि अगर वह 1 अगस्त तक इसे खाली नहीं करती हैं तो उन्हें जुर्माना देना होगा ।