रायपुर, 01 जुलाई 2020, 16.20 hrs : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक भ्रामक बयान देकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी ।
उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा इस्तीफे की पेशकश को ऐसा घुमाया की ये संदेश जाए कि मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफे की पेशकश की है, जो सरासर गलत है ।
डॉ. रमन सिंह के बयान से ये महसूस होता है कि मंत्री टीएस सिंहदेव इस्तीफा देंगे । उन्होंने बड़े विश्वास से कहा है कि टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की पेशकश से प्रदेश की नाकारा सरकार की चलाचली की बेला का अलार्म है ।
दरअसल, इस सम्बंध में मंत्री टीएस सिंहदेव से दूरभाष पर हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि कल एक स्थानीय चैनल पर चर्चा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सवाल के दौरान मैंने कहा था कि अगली फसल के पहले किसानों को अंतर की राशि की दूसरी किश्त देने के लिए कैबिनेट में तय हुआ है । यदि अगली फसल के पहले प्रति क्विंटल अंतर की राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंचा, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष किसानों को लेकर राजनीति करने पर उतर आई है और लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रही है । किसानों 2500 रुपए प्रति क्विंटल की राशि की पहली किश्त दे दी गई है । दूसरी किश्त कैबिनेट में देने के लिए अगली फसल के पहले तय किया गया है, अगर इस समय तक किसानों के खाते में राशि नहीं जाएगी, तो वो पद से इस्तीफ़ा दे देंगे ।