रायपुर, 30 जून 2020, 23.10 hrs : प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। आज प्रदेशभर में राजधानी रायपुर मे ही 49 मरीज पॉजिटिव मिले हैं । इनमे 19 छात्र हैं जो कुछ ही दिनों पहले विदेशों से लौटे हैं । उन्हें रायपुर के ही होटलों में पेड क्वारंटीन में रखा गया था ।
वहीं एम्स के डाक्टर व कुछ स्वास्थ्यकर्मी भी आज पॉजेटिव मिले हैं । हीरापुर से एक डाक्टर की फैमली में कोरोना की पुष्टि हुई है ।
आज स्वास्थ्य विभाग ने कुल 63 कोरोना वायरस मरीजों की पहचान की है जिसमें जिला रायपुर से 49, सरगुजा से 3, बलरामपुर से 3, कोरबा से 2, कांकेर से 2, दुर्ग से 1, राजनांदगांव से 1, बेमेतरा से 1, बलौदा बाजार से 1, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीती रात 34 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी । जिसमें दुर्ग से सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले थे जिनकी संख्या 21 है । वही बलौदा बाजार से 8 और रायपुर से 5 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई थी ।
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,60,650 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके सैंपल लिए जा चुके हैं । अभी तक 2858 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिनमें अब तक कुल 2250 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं । इसी के साथ ही आज की स्थिति में 595 मरीज एक्टिव है ।