रायपुर, 25 जून 2020, 14.05 hrs : मॉनसून का आगमन हो चुका है । इसी को ध्यान में रखकर, पौधारोपण को बढ़ावा देने, छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है । इसी के तहत अब ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण के करने के लिए शासकीय अमले के साथ साथ जन सामान्य को भी इस मुहिम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है ।
अब वन विभाग से जनसामान्य भी पौधे लेकर रोपण कर सकेंगे । इसके लिए वन विभाग उन्हें घर पहुंचा कर पौधे देगा और घर पर पौधा पाने के लिए संबंधित जन सामान्य को वन विभाग के अधिकारियों को सिर्फ एक फोन कर अपना पता बताना होगा । शासन की महत्वकांक्षी योजना आज से शुरू हो रही है ।
किसान पुत्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा राज्य में 25 जून से जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिकों के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरूआत की है ।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना के तहत वनमण्डल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिक पौधरोपण के लिए पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते है । पौधों की घर पहुंच सेवा के लिए वन विभाग के जिलेवार अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है ।
जिलेवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर :