छत्तीसगढ़ में अब दुकानें सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी – भूपेश बघेल

Spread the love

रायपुर 12 June 2020, 21.00 hrs : अब छत्तीसगढ़ में दुकानें खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है । प्रदेश में अब अनुमति प्राप्त दुकानें सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खोली जा सकेंगी ।

इसके अलावा अब दुकानें सप्ताह में पूरे 7 दिन खुलेंगी ।एक दिन कारोबार बंद रखने की कोई पाबन्दी नहीं रहेगी ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारोबारियों की मांग और आमजन की सहुलित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अनुमति प्राप्त दुकानों, व्यावसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है । इससे पहले राज्य सरकार ने दुकानों को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई थी । इसमें अब कुछ संशोधन किया गया है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज सामान्य प्रशासन विभाग ने, भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त सभी दुकानों, व्यवसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिया है । दुकानों के संचालन के संबंध में पूर्व में जारी अन्य निर्देश यथावत लागू रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *