आज खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल वहीं, छत्तीसगढ़ छोड़ देश मे आज खुलेंगे शॉपिंग मॉल, रेस्तरां

Spread the love

रायपुर, 08 जून 2020, 08.15 hrs : आज, सोमवार से देशभर में खुलेंगे धार्मिक स्थल । वहीं स्कूल-कॉलेज 15 अगस्त के बाद खुलेंगे ।

केंद्र की अडवाइजरी के मुताबिक आज देश के सभी धार्मिक स्थलों के साथ मॉल्स, रेस्तरां इत्यादि खुल जाएंगे किंतु इनका स्वरूप बिलकुल बदल हुआ होगा । सभी को सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा । ये सभी संस्थानें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब में खुलेंगे

वहीं, छत्तीसगढ़ में सहित कुछ प्रदेशो में फिलहाल मॉल्स नहीं खुलेंगे ।

केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा है कि अब स्कूल-कॉलेज 15 अगस्त के बाद ही खुलेंगे ।

छत्तीसगढ़ में आज से धार्मिक स्थल कुछ पाबन्दियों के साथ खुलेंगे । सब, एक साथ नहीं जा सकेंगे । धार्मिक स्थलों में बैठने के लिए घर से चादर लानी होगी । पार्क खुलेंगे लेकिन प्रवेश सख़्त नियमों के साथ होगा । फिलहाल शॉपिंग मॉल छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *