अब अगस्त तक नहीं खुलेंगे स्कूल HRD मंत्रालय ने की घोषणा

Spread the love

नई दिल्ली, 06 जून 2020, 18.15 hrs : केंद्रीय HRD मंत्रालय ने ये फैसला लिया है कि अब देश मे स्कूलोँ को अगस्त तक नहीं खोला जाएगा ।

इस विषय मे केंद्रीय HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने बयान दिया है कि हालात की समीक्षा कर लिया जाएगा फैसला ।

इधर छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह साय ने भी कहा है कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार यहाँ भी 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे । केंद्र सरकार की अगली गाइडलाइन देखकर ही अगले निर्णय लिया जायेगा ।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस का ख़तरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है । इसी को ध्यान में रखकर आगे फैसला लिया जायेगा । नासमझ बच्चे किसी भी खतरे से बेपरवाह इसकी गम्भीरता को समझ नहीं पाएंगे इसलिए स्कूल खोलने पर बड़ी गम्भीरता से ही कोई फैसला लेना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *