देश के रक्षा सचिव को कोरोना संक्रमण, टेस्ट रिपोर्ट मिली पॉजिटिव, 30 लोगों के संपर्क में आए, साउथ ब्लॉक में हड़कंप

Spread the love

रायपुर, 04 जून 2020, 9.05 hrs : कोरोना वायरस का खतरनाक और भयानक होता जा रहा है । कल देश के रक्षा सचिव अजय कुमार भी इसकी चपेट में आ गए । जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।

रक्षा सचिव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साउथ ब्लॉक में हड़कंप मच है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अफसर बुधवार कल अपने ऑफिस नहीं पहुंचे । रक्षा सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है साथ ही साउथ ब्लॉक को सैनिटाइज किया जा रहा है ।

पता चला है कि करीब 30 लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं । सभी को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है । रक्षा प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया । रक्षा सचिव को की गईं कई कॉल्स का भी जवाब नहीं मिला ।

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने राजनाथ सिंह के बुधवार को ऑफिस न आने की पुष्टि की है । हालांकि अधिकारियों ने उनके होम क्वारंटीन में होने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है ।

रक्षा सचिव के बगल में ही राजनाथ, आर्मी और नेवी चीफ का ऑफिस है । रक्षा सचिव हाल में रक्षा मंत्री की सभी वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल रहे । उनका ऑफिस साउथ ब्लॉक में फर्स्ट फ्लोर पर ठीक रक्षा मंत्री के बगल में है । इसी फ्लोर पर आर्मी और नेवी चीफ के ऑफिस भी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *