महाराष्ट्र के मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निकले कोरोना पॉजिटिव

Spread the love

मुंबई, 25 मई 2020, 11.15 hrs : महाराष्ट्र सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना संक्रमित हो गए हैं । महाराष्ट्र सरकार में अशोक चौहान, दूसरे कोरोना संक्रमित मंत्री हैं । इससे पहले एनसीपी कोटे से मंत्री जितेंद्र अहवाद संक्रमित हुए थे ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मुंबई से मराठवाड़ा स्थित अपने गृह जिले की नियमित यात्रा करते थे । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले अशोक चव्हाण को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था । पहले उन्हें होम क्वारंटाइन रखा गया था और अब नांदेड़ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है । उनकी हालत स्थिर है।

महाराष्ट्र में इससे पहले भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अहवाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे । वह मुंबई के एक अस्पताल में दो हफ्ते से अधिक समय तक भर्ती थे और अब संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं ।

देश में कोरोना के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है । राज्य में अब तक 14600 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जबकि 1635 लोगों की जान जा चुकी है ।

रविवार को महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 3041 नए केस मिले । पहली बार वहां 24 घंटे में 3 हजार से अधिक मरीज मिले हैं, जबकि इससे पहले लगातार सात दिनों से 2 हजार से अधिक नए संक्रमित मिल रहे थे । देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 38 हजार से अधिक हो गई है । 57721 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं तो 4021 लोगों की मौत हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *