अगले 10 दिनों में 2600 ट्रेन चलाने की तैयारी, देश मे कहीं भी चलेगी ट्रेन

Spread the love

नई दिल्ली, 23 मई 2020, 16.20 hrs : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने जानकारी दी है कि अगले 10 दिनों में रेलवे देश मे 2600 ट्रेन चलाने वाला है । उन्होंने बताया कि ट्रेन रेलवे देश मे कहीं भी ट्रेन चलाएगी । अभी देश मे 80 प्रतिशत यात्री बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं । ज्ञात हो कि देश मे कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी ट्रेन और हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थी । अचानक Lockdown लागू करने के चलते, पिछले दो माह से जो जहाँ है, वहीं अटक गये थे । सभी परिवहन बंद होने कारण लाखों गरीब मजदूर बिना रोजगार और आर्थिक समस्या के भूखों मरने की स्थिति में आ गए थे । इसीलिए लाखों की तादात में अपने गाँव, घर के लिए पैदल ही निकल पड़े थे । हज़ारों मजदूर, महिलाएं और बच्चे इस पैदल यात्रा में, बिना भोजन और अन्य सुविधाओं के तहत कुछ छोटे-बड़े हादसों के शिकार हो कर अपनी जान गवां बैठे । अब ट्रेन और कुछ हवाई सेवा के आरंभ होने से इन्हें सुविधा ज़रूर मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *