रायपुर, 23 मई 2020, 13.10 hrs : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के OSD को कोर्ट ने सुनवाई के बाद भेजा जेल । ओएसडी ओपी गुप्ता पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है ।
जिले के मोहला थाना क्षेत्र के नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार ओपी गुप्ता को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।
गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में राधिका सैनी ने मामले की सुनवाई करते हुए गुप्ता को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।
इससे पहले ओपी गुप्ता को सिविल लाइन थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था ।
रिमांड खत्म : गिरफ्तारी के बाद ओपी गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 16 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेज गया था । गुरुवार को उनकी रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया । पीडि़ता ने ओपी गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मजबूरी का फायदा उठाकर कई बार उसका यौन शोषण किया है । बताया यह भी जा रहा है कि ओपी गुप्ता ने पीडि़ता का दो बार अबॉर्शन करवाया है ।
पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज : मामले में पीड़िता ने कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने ओपी गुप्ता को गिरफ्तार किया है । इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है ।
ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद मामले में खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि ओपी गुप्ता तीन साल से नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण कर रहा था । आरोपी ने नया रायपुर निवास और सरकारी बंगले में इस घिनौने करतूत को अंजाम दिया है । वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि जब पीडि़ता शिकायत करने की बात कहती तो उसे डरा धमका कर शांत कर दिया जाता था ।