रायपुर, 22 मई 2020, 21.00 hrs : देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप में छत्तीसगढ़ भी शामिल होता जा रहा है । कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं । प्रदेश के लिए बुरी खबर है कि आज छत्तीसगढ़ में 20 और पॉजिटिव मिले हैं ।
प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है । पिछले लगभग 2 माह से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बहुत ही कम था जो अब चिन्ताजनक स्थिति में फऊँ रह है । छत्तीसगढ़ में आज कुल कोरोना एक्टिव मरीज 109 हो गए हैं ।
मिले नए मरीजों में कवर्धा के 5, बालोद से 4, बलोदा बाजार से 4, दुर्ग से 2, गरियाबंद से 3 और राजनांदगांव से 2 मरीज मिले हैं ।
छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना के 20 नए मामलों की पुष्टि रायपुर के AIIMS रायपुर ने की है ।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 45,522 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं । इनमें से 42,618 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है । शेष 2,776 सैंपलों की जांच जारी है । अब तक 62 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है और 109 मरीजों का उपचार जारी है ।