महासमुंद, 16 मई 2020, 23.05 hrs : छत्तीसगढ़ ओडिसा बॉर्डर के महासमुंद जिले में रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव मिले मरीजों में सभी की रिपोर्ट RT-PCR में नेगेटिव आई है । जिले से सभी 10 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है ।
माना जा रहा है कि महासमुंद जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं है । जिन1 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है उनको क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत एम्स के डॉक्टरों ने दी है ।
महासमुंद जिला प्रशासन ने यह खबर मिलने के बाद राहत की सांस ली है । जिले के कलेक्टर सुनील जैन ने भी इस मामले पर पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे द्वारा रायपुर एम्स भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है ।
कलेक्टर ने कहा कि महासमुंद जिले का बडा हिस्सा उड़ीसा की सीमा से सटा हुआ है । अन्य भागों में लगातार कोरोना के संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है । वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला है जो बहुत बड़ी बात है । उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि सभी सतर्क रहें, सावधान रहें, घर पर रहें और सुरक्षित रहें । उन्होंने लॉक डाउन के तमाम नियमों का पालन करने की अपील भी जनता से की है ।
इधर रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आए सभी मामलों की एम्स में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब रैपिड टेस्ट जांच और विश्वसनीयता पर सवाल उठ जा रहे हैं ।