छत्तीसगढ़ से कोरोना के 4 मरीज़ AIIMS से हुए डिस्चार्ज, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी

Spread the love

रायपुर, 11 मई, 2020, 13.05 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर । कोरोना संक्रमित 4 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो कर एम्स से हुए डिस्चार्ज । आज, सोमवार को उन्हें छुट्‌टी दे दी गई है । इस सम्बंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विट कर जानकारी दी है ।

स्वस्थ हुए सभी 4 मरीज कवर्धा और सूरजपुर से आए थे । इससे पहले भी रविवार को 6 और शनिवार को 5 शनिवार को डिस्चार्ज हुए थे । इस तरह, प्रदेश में अब 6 एक्टिव केस हैं ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 59 संक्रमित पाए गए थे जिनमें से 53 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं । इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जोड़ दें तो यह संख्या 61 हो गई थी ।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों में कोरबा जिले से सबसे अधिक 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले यह ।

आज 4 मरीज़ों के डिस्चार्ज होने के बाद प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 6 है । अब सूरजपुर के 1, दुर्ग के 2, कवर्धा के 2 और रायपुर के एक मरीज का इलाज एम्स में चल रहा है ।

कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है । वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्‌टी हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *