मध्यप्रदेश में एक महीने के बाद बना शिव ‘राज’ के 5 मंत्रियों का छोटा मंत्रिमंडल । प्राथमिकता रहेगी कोरोना से बचाव/रोकथाम

Spread the love

भोपाल, 21 अप्रैल 2020, 12.18 hrs : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान जिस तरह से राजनीतिक उठापटक हुई उसके चलते काँग्रेस की सरकार गिर कर बीजेपी की सरकार बनी । कोरोना संकट को मद्देनजर सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । मात्र 14 महीनों के इस बड़े बदलाव में मुख्य भूमिका रही ज्योतिरादित्य सिंधिया की । नये 5 मंत्रियों के इस छोटे मंत्रिमंडल में 2 सिंधिया समर्थक विधायकों को शामिल किया गया है ।

इस बीच पूरे एक महीने मध्यप्रदेश में सरकार, बिना मंत्रिमंडल के चलती रही । अंततः, आज बीजेपी के शिवराज सिंह के छोटे मंत्रिमंडल का गठन हुआ । नये 5 मंत्रियों ने 12 बजे शपथ लिया । राज्यपाल ने दिलाई शपथ । कोरोना संक्रमण के चलते एक महीने देर से बने मंत्रिमंडल का पूरा फोकस अभी कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर रहेगा ।

शपथग्रहण के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इत्यादि मौजूद थे ।

1. तुलसी राम सलावत, काँग्रेस में रहे सीनियर मंत्री, स्वास्थ्य विभाग सम्भाला था, सिंधिया समर्थक सिलावट अनुसूचित वर्ग से हैं

2. नरोत्तम मिश्रा, 6 बार के वरिष्ठ विधायक, ब्राम्हण नेता, सरकार बनाने में रही बड़ी भूमिका

3. कमल पटेल, 5 बार के सीनियर मंत्री, उमा, गौर के मंत्रिमंडल में रहे हैं

4. गोविंद सिंह राजपूत, सिंधिया के खास समर्थक, कांग्रेस सरकार में राजस्व और परिवहन मंत्री रहे हैं

5. मीना सिंह, एकमात्र महिला मंत्री बनी, बीजेपी का महिला आदिवासी चेहरा

मंत्रियों को मंत्रालयों की घोषणा कुछ देर में होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *