कोरबा हाई रिस्क पर । कटघोरा अति संवेदनशील घोषित

Spread the love

कोरबा, 11 अप्रैल 2020, 12.40 hrs : कोरोना संक्रमण ग्रसित कोरबा के कटघोरा ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाई । जमात के संक्रमित लोगों की वजह से छत्तीसगढ़ की चिंता बढ़ाई है ।

सरकार के अनुसार कोरबा हाई रिस्क पर है । स्वास्थ्य विभाग की 30 टीम कटघोरा का दौरा कर रही हैं । बीते 20 दिनों में कटघोरा काफी लोग आए-गए हैं । इस पर गम्भीरता से कदम उठाये जा रहे हैं ।

रायपुर से 2 सदस्यीय टीम कटघोरा रवाना हुई है । मन जा रहा है कि कम्युनिस्ट स्प्रेड का खतरा बढ़ सकता है । अब तक 192 सम्पल्स जाँच के लिए भेजे गए हैं । कोरोना के मरीज़ों के बढ़ने की पूरी सम्भावना है ।

संकेत हैं कि 14 अप्रैल के लॉक डाउन के बाद भी, विशेषकर कोरबा में लॉक डाउन बढ़ सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *