भोपाल, 7 अप्रैल 2020, 22.00 hrs : मध्यप्रदेश पर कोरोना वायरस का कहर जमकर बरस रहा है । इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल भी इस खतरनाक वायरस पीड़ितों लगातार बढ़ती जा रही है ।
इंदौर में अब तक 150 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं । वहीं भोपाल भी इस संक्रमण के प्रभाव से पीछे नहीं है । भोपाल में अब तक 74 कोरोना पोसिटिव मरीज़ मिले है जिनमे से 21 स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टर्स, आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं
माना जा रहा है कि अधिकतर कोरोना अधिकारियों को कोरोना संक्रमण कार्यालय में बिखरी फाइलों से फैला है । दरअसल, किसी भी कार्यालय में, अंदर-बाहर के अनेक लोगों का आना जाना लगा रहता है । और इन फाइलों या उनमें रखे दस्तावेजों को ऐसे लोगों के छूने, पकड़ने से भी ये वायरस फैल सकते हैं जो सर्दी जुखाम या बुखार से पीड़ित हों ।
मध्यप्रदेश के आईएएस जे. विजय कुमार, श्रीमती पल्लवी जैन इत्यादि अनेक अधिकारी और वरिष्ठ डॉक्टर्स कोरोना पोसिटिव पाये गए हैं ।