नई दिल्ली, 7 अप्रैल 2020, 16.10 hrs : क्या 14 अप्रैल के बाद भी खत्म होगा लॉकडाउन, क्या 15 अप्रैल के बाद दोबारा लॉकडाउन का हो सकता है ऐलान ?
प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन में देश के लोगों के रिस्पॉन्स की सराहना की है । उन्होंने जो संकेत दिए हैं, उससे एक बार यह चर्चा फिर निकल सकती है कि कहीं लॉकडाउन की समय-सीमा 14 अप्रैल से और आगे बढ़ाने पर विचार तो नहीं हो रहा है ।
अब तक तो सरकार ने इसका खंडन ही किया है । लेकिन, पीएम मोदी के भाषण को समझने की कोशिश करें तो उस संभावना से पूरी तरह इनकार भी किया नहीं जा सकता । जनता कर्फ्यू से पहले भी उन्होंने देशवासियों से कुछ हफ्ते मांगा था और बाद में तीन हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हो गया था । वैसे ये समय की ज़रूरत भी है । कोरोना से निपटने का यही उपाय है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसकी अंतिम तारीख 14 अप्रैल है । अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या 15 अप्रैल से देश में स्थिति सामान्य हो जाएगी ? लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे ? क्या इस पाबंदी को हटा लिया जाएगा? हालांकि 15 तारीख को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है ।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस से कैबिनेट की बैठक हुई । इस बैठक के बाद जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पूछा गया कि क्या 15 अप्रैल से देश में लॉकडाउन हट जाएगा तो उन्होंने कहा कि देशहित में जो भी फैसला होगा वह सही समय पर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि हम वैश्विक स्थित पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं । वहीं, देश के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है ।