31 मार्च तक बिजली विभाग के बिल काउंटर बंद रहेंगे । आनलाइन भुगतान करने का है विकल्प । कोरोना का असर

Spread the love

रायपुर, 20 मार्च 2020, 22.15 hrs : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज ने कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि में, बिजली विभाग ने बिल अदा करने में राहत दी है । इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सभी कैश कलेक्शन सेंटर को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है ।

उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन विकल्पों से भुगतान कर सकते हैं । उनके लिये ‘मोर बिजली एप’ के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है ।

यह जानकारी पावर कम्पनी के एमडी श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने दी । उन्होंने कहा राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार करोना के संक्रमण को रोकने पावर कम्पनी ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए एह निर्णय लिया है ।

आम उपभोक्ताओं को विद्युत देयक जमा करने की लाइन में सामाजिक संपर्क से बचाव की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 30 मार्च तक वितरण कंपनी के सभी नगद कलेक्शन काउंटर और एटीपी कलेक्शन सेंटर बंद रखे जाएंगे । 19 मार्च से 15 अप्रैल 2020 तक जिन निम्नदाब उपभोक्ता के देयकों का भुगतान होना है, वे बिना किसी सरचार्ज के 15 अप्रैल तक विभिन्न माध्यमों से अथवा संग्रहण केंद्रों में इसे अदा कर सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *