मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूँगा । प्रदेश की जनता के साथ बड़ा धोखा हुआ – कमलनाथ

Spread the love

भोपाल 20 मार्च 20, 12.35 hrs : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लम्बी लड़ाई के बाद दिया इस्तीफा । मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेसवार्ता लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है । 15 महीनों में मेरा प्रयास रहा कि प्रदेश विकास करे ।

उन्होंने कहा कि मैने जनता से 5 साल का वादा किया था । बीजेपी को 15 साल और मुझे 15 महीने मिले । बीजेपी को मेरा काम रास नहीं आया । पहले दिन से ही बीजेपी साजिश रच रही थी । बीजेपी कहती थी कि ये 15 दिन की सरकार है । मुझे हमेशा जनता का स्नेह मिला ।

काँग्रेस सबसे ज़्यादा सीट जीत कर आई । हमने हमेशा बेहतर करने की कोशिश की । बीजेपी ने पहले दिन से ही मेरे खिलाफ षडयंत्र शुरू किया । कई बार हमने बहुमत साबित किया । बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया, साजिश रचकर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की । मेरी सरकार ने किसानों, मजदूरों के लिए काम किया, बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया ।

15 महीनों में हमने माफिया मुक्त प्रदेश बनाने का प्रयास किया । मेरा प्रयास रहा प्रदेश की तस्करी बदले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *