रायपुर, 15 मारवाह 2020, 22.45 hrs : कल 14 मार्च को रायपुर सेंट्रल पी एंड टी थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नामांकन और नाम वापसी के पश्चात कुल 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमे दो पैनल बनने के आसार दिख रहे हैं ।
देर रात तक प्राप्त सूचना के अनुसार मात्र एक पैनल ही तय हो सका है, जबकि विगत कई दशकों से काबिज गुट के अंदर असमंजस, अविश्वास और गणित संख्या के आधार पर BSNL गुट के कर्मचारी संगठन NFTE जिसका वर्चस्व खत्म हो चुका है, अपना पैनल बनाने में आपसी गुटबाजी और उठापटक में लिप्त होने के कारण पैनल बनाने में पिछड़ चुके हैं ।
दूसरी ओर एच एन शर्मा (पोस्टल) एवं दूरसंचार से BSNLEU तथा BSNLSU समर्थित तथा BSNL के कई अधिकारी संगठन, VRS लिए हुए कर्मचारियों के समर्थन में एक सशक्त पैनल कल शाम को ही बन चुका है, जिसमे 7 पोस्टल से और 4 बी.एस.एन.एल. के प्रत्याशी पैनल में हैं, उक्त पैनल का नाम *”परिवर्तन पैनल”* रखा गया है ।
सोसाइटी में पोस्टल विभाग की ओर से, लम्बे समय से काबिज डायरेक्टरों के तानाशाही पूर्ण रवैये से परेशान पोस्टल के साथियों ने पहली बार रायपुर पी एंड टी सोसाइटी के चुनाव मे पोस्टल विभाग के अंदर से नए समीकरण का उदय हुआ, जिसका बी.एस.एन.एल. के दो यूनियनों तथा अधिकारियों के संगठनों के साथ ही वी.आर.एस लेने वाले कर्मचारी-अधिकारी भी समर्थन में खड़े होते हुए दशकों से काबिज पोस्टल और बी.एस.एन.एल के लोगों के वर्चस्व को खत्म करने का मन बना लिए हैं ।
पोस्टल और बी.एस.एन.एल के आम अधिकारी कर्मचारियो का मानना है कि 5 वर्ष के लिए हो रहे इस चुनाव में परिवर्तन नितांत आवश्यक हो चुका है, जिससे सोसाइटी के सदस्यों को और अधिक लाभ मिल सके, और सोसाइटी में हो रहे अनावश्यक खर्च पर भी अंकुश लगाया जा सके । कर्मचारियों का कहना है कि ऋण(लोन) लेने पर एक प्रतिशत स्टेशनरी चार्ज या वर्किंग एक्सपेंस के नाम पर लिया जा रहा है वह बहुत ज्यादा है एवं अनावश्यक भार सोसाइटी सदस्यों पर डाला जा रहा है ।
पोस्टल के कर्मचारियों से बातचीत में यह भी खुलासा हुआ है की बी.एस.एन.एल कर्मचारी, जो इतने वर्ष उनके साथ रहे और जिन्होंने वी.आर. एस लिया है, उन्हें भी रिटायर होने पर सोसाइटी में दशकों के उनके सहयोग हेतू सम्मानित करते हुए बीस हजार के सम्मान राशि को दिया जाना चाहिए, किंतु वर्तमान अध्यक्ष के हठधर्मिता के चलते उन्हें वंचित किया गया है । ज्ञात हो कि विगत सप्ताह बी.एस.एन.एल. प्रबंधन द्वारा माह मई 2019 से जनुवरी 2020 तक के वी.आर.एस. लिए सभी कर्मचारियों के वेतन से काटे गए किश्त, रायपुर सोसाइटी तथा देश के सभी पी एंड टी सोसाइटीयों में जमा कर दिया है ।
नामांकन वापसी के पश्चात पोस्टल तथा बी.एस.एन.एल की एक संयुक्त बैठक, कल शाम 4 बजे आयोजित की गई है जिसमें परिवर्तन पैनल के निम्न 11 उम्मीदवारों की घोषणा किया है :
01. एच एन. शर्मा (पोस्टल)
02. संदीप अग्रवाल (आर.एम.एस)
03.बी.एल.गंगबेर (पोस्टल)
04.कृष्णकुमार पदमशाली(पोस्टल)
05.कौशल प्रसाद साहू (पोस्टल)
06.संतोष कुमार साहू (पोस्टल)
07.हेमन लाल साहू(पोस्टल)
08.पी.के.वासवानी (बी.एस.एन.एल)
09.मिथिलेश सिंह ठाकुर(बी.एस.एन.एल)
10.शशिकांत पटेल (बी एस एन एल)
11.नलिन शर्मा (बी एस एन एल)
ज्ञात हो कि सोसाइटी के दो वर्तमान डायरेक्टर बाड़ू वाकटे एवं अजीत कुमार बोस(दोनों बी.एस.एन.एल) ने एक मिसाल कायम करते हुए पुनः चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय लिया है और अपना नामांकन वापस लेते हुवे “परिवर्तन पैनल” को अपना समर्थन दिया । कल आयोजित बैठक में दोनों वरिष्ठ साथी ने प्रत्याशियों को मार्गदर्शन दिए ।
इस बैठक में BSNLEU के परिमंडल सचिव आर.एस. भट्ट एवं साजू व्ही थॉमस, परिमंडल सचिव, BSNLSU ने भी अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रत्याशियों को दिया ।
परिवर्तन पैनल के उम्मीदवारों ने डाक एवं बी एस एन एल के सभी मतदातावों से अपील किया कि वे इस बार परिवर्तन के लिए 22 मार्च, 2020 को सुबह, 9 से शाम 4 बजे के बीच सोसाइटी के नए भवन, भटागांव, रायपुर में पहुंचकर अपना बहुमूलु मत देकर “परिवर्तन पैनल” के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं ।