कोरोना का डर, छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी । बोर्ड परीक्षा जारी रहेगी । दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर बन्द

Spread the love

रायपुर, 12 मार्च 2020, 22.00 hrs : कोरोना को देश मे महामारी घोषित करने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली से लौटकर तत्काल बैठक ली । बैठक के बाद DPI जितेंद्र शुक्ला ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी है ।

इस छुट्टी का असर बोर्ड परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा । परीक्षायें यथावत चलती रहेंगी । ज्ञात हो कि विश्व में कोरोना वायरस का असर का भय बना हुआ है । इस वायरस से विश्व में अबतक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है । भारत मे भी लगभग 40 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है ।

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के कुछ मरीज़ होने का शक था । जाँच के बाद रिपोर्ट नेगटिव रही । किंतु सावधानी बरतते हुए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं ।

आज राजधानी रायपुर के हिदायतुल्लाह लॉ विश्वविद्यालय में होस्टल के छात्रों को छुट्टी दे कर घर भेज दिया गया है ।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बन्द रखने की घोषणा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *