नई दिल्ली,12 मार्च 2020, 10:00 AM hrs : PAN Card पर जो अंक लिखा होता है वह कोई सामान्य सा नंबर नहीं होता है बल्कि उसमें पैन कार्डधारक के बारे में कुछ जानकारियां शामिल होती हैं ।
आज के समय में लगभग हर कोई PAN Card का इस्तेमाल करता है । पैन कार्ड कई कामों के लिए जरूरी भी है । लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आप जो पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर लिखे 10 अंकों का क्या मतलब होता है ।
दरअसल, पैन कार्ड पर जो अंक लिखा होता है वह कोई सामान्य सा नंबर नहीं होता है, बल्कि उसमें पैन कार्डधारक के बारे में कुछ जानकारियां शामिल होती हैं । पैन कार्ड जारी करने वाला आयकर विभाग पैन कार्ड के लिए एक विशेष प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है । आपके पैन कार्ड पर जो दस अंक लिखे होते हैं उसके मायने हैं । दस डिजिट वाले प्रत्येक पैन कार्ड में नंबर और अक्षरों का एक मिश्रण होता है । इसमें पहले पांच कैरेक्टर हमेशा अक्षर होते हैं, फिर अगले 4 कैरेक्टर नंबर होते हैं और फिर अंत में वापस एक अक्षर आता है । कई बार पैन कार्ड पर लिखे ‘ओ’ और ‘जीरो’ देखकर लोग इन्हें पहचानने में कंफ्यूज हो जाते हैं ।
पैन कार्ड पर लिखे पहले पांच कैरेक्टर्स में से पहले तीन कैरेक्टर अल्फाबेटिक सीरीज को दर्शाते हैं । आयकर विभाग की नजर में आप क्या हैं यह पैन नंबर का चौथा कैरेक्टर बताता है । अगर आप इंडिविजुअल हैं तो आपके पैन कार्ड का चौथा कैरेक्टर P होगा । ऐसे ही बाकी अक्षरों का मतलब हम आपको बता रहे हैं।
C- कंपनी
H- हिंदू अविभाजित परिवार
A- व्यक्तियों का संघ (AOP)
B- बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स (BOI)