नई दिल्ली, 12 मार्च 2020, 00.03 hrs : 9 राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का भाजपा ने किया ऐलान ।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है । साथ ही, सहयोगी दलों के दो उम्मीदवारों के नाम भी बीजेपी ने ऐलान किया है । भाजपा ने 9 राज्यों की 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं ।
भारतीय जनता पार्टी ने असम, बिहार, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं । राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम है और चुनाव 26 मार्च 2020 को होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने इन उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा
असम से भुवनेश्वर कलीता
बिहार से विवेक ठाकुर
गुजरात से अभय भारद्वाज और रमिलाबेेन बारा
झारखंड से दीपक प्रकाश
मणिपुर से लिएसेंबा महाराज
मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया
महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले
राजस्थान से राजेंद्र गहलोत
इनके अलावा पार्टी ने सहयोगी दलों में असम से बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी और महाराष्ट्र से आरपीआई (ए) के रामदास आठवले को चुनावी मैदान में उतारा है ।