भोपाल, 9 मार्च 2020, 22.00 hrs : मध्यप्रदेश की सियासत पर बना सस्पेंस । अब दिल्ली से तय होगा कमलनाथ सरकार का भविष्य ।
इस बीच खबर आई है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन, लखनऊ से, अपनी 5 दिन की छुट्टियां बीच मे ही खत्म कर कल भोपाल पहुँच रहे हैं । यह एक बहुत बड़ा संकेत है कि कल कुछ बड़ा बदलाव मध्यप्रदेश की राजनीति में हो सकता है ।
दिल्ली में काँग्रेस के साथ साथ बीजेपी के प्रमुख नेताओं की बैठक भी चल रही है । इन बैठकों का रुख़ कल ही खुल सामने आएगा । बीजेपी बहुत दिनों से इसी मौके की ताक में थी और वो, इस मौके को छोड़ना नहीं चाहेगी । वहीं, काँग्रेस में दो गुटों का संग्राम कहीं काँग्रेस की लुटिया ना डुबो दे ।
काँग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली से भोपाल पर नज़र बनाये हुए है और सूत्रों से पता चला है कि वे अभी सिंधिया से बातचीत कर रही हैं । वो पूरी कोशिश करेंगी सिंधिया की नाराज़गी दूर कर, कोई ना कोई हल निकालने की ।
इधर, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी भोपाल की बैठक में शामिल हो कर पार्टी के संकट से निपटने की कोशिश करते दिख रहे हैं । अभी, देर रात कमलनाथ के निवास पर इमरजेंसी बैठक चल रही है जिसमे मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावा अन्य प्रमुख अधिकारी और मंत्री शामिल हैं ।
अभी, अभी राज्यपाल सचिवालय ने आधिकारिक सूचना दी है कि राज्यपाल अपनी छुट्टियां कैंसिल नहीं कर रहे हैं । पूर्वानुसार, वो 12 मार्च को ही भोपाल पहुंचेंगे ।