“ट्रैफिक सियान” ने नए अंदाज में एंटरटेनमेंट के साथ नियमों पर किया एलर्ट

Spread the love

रायपुर, 5 फरवरी 2020, 10.10 hrs : राजधानी रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को नए अंदाज़ में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक और सचेत किया ।

गाँधी चौक, रायपुर के ट्रैफिक सिग्नल पर, धोती कुर्ता पहने, हाथों में लाठी लिए “ट्रैफिक सियान” सड़क पर उतर कर, बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को ठेठ छत्तीसगढ़िया में हल्के फुल्के और मजकिया अंदाज़ में समझाईश देते नज़र आये ।

शहर के तीन चौराहे फाफाडीह चौक, महिला थाना चौक और शहीद भगत सिंह चौक पर, बिना सीट बेल्ट कार चालकों, तीन सवारी बाइकर्स के अलावा बिना हेलमेट पहने पुलिस वालों को भी अपने नए अंदाज में “ट्रैफिक सियान” ने समझाईश दी । ये ट्राफिक सियान युवतियों और महिलाओं को भी, हाथ जोड़कर नसीहत देते रहे ।

छत्तीसगढ़िया में गोठियाते ये ट्रैफिक सियान रेड सिग्नल पर रुकते ही, पास आकर कहते, “भैया, कैसे तुमन हेलमेट नई लगाये हो । भैया एतेक सुंदर कपड़ा पहिने हो, अतक सुंदर घड़ी भी हे, त हेलमेट कइसे भुला गे भैया । अरे अपन बारे में मत सोच, घर बर के बारे में सोच ददा, तोर सेती घर वाले कतका आस लगाए हे गा । हेलमेट तो पहन गा । घर वाले मन कहा थे डयूटी गे हे मोर लईका, और तू मन ऐति कहीं झपा गए, कौन हा जवाबदार भैया, एकरे सेती कहा थों, हेलमेट लगा के पहनूं भैया ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *