दिल्ली, 11 फरवरी 2020 17.00 hrs : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हैट्रिक । 63 सीट रुका जीत का सफ़र । केजरीवाल ने कहा ये एक नई तरह की राजनीति है । दिल्ली वालों ने गज़ब कर दिया ।
बीजेपी ने पिछले 2015 के 3 सीटों से 4 सीट ज़्यादा पाई है, वहीं काँग्रेस भी पिछले नतीजों को दोहराते हुए अपना खाता नहीं खोल पाई । कांग्रेस की चांदनी चौक सीट की प्रत्याशी अलका लांबा से कुछ उम्मीद थी पर वो भी तीसरे स्थान पर रहते है चुनाव हार गई ।
मंगलवार को दिल्ली चुनाव में जीत के बाद हनुमान जी को धन्यवाद देते हुए बोले अरविंद केजरीवाल ये भारत माता की जीत है । ये दिल्ली की नहीं, देश की जीत है । दिल्ली वासियों को, कार्यकर्ताओं को शुक्रिया ।
अब तक के आये कुछ नतीजे :
1. कालकाजी – आतिशी
2. पटपड़गंज – मनीष सिसोदिया
3. राजेंद्र नगर – राघव चड्डा
4. ग्रेटर कैलाश – सौरभ भारद्वाज
5. जनकपुरी – राजेश ऋषि
6. नरेला – शरद कुमार
7. कृष्णा नगर – एस के बग्गा
8. मंगोलपुरी – राखी बिड़ला
9. सुल्तानपुर माजरा – मुकेश कु. अहवाल
10. त्रिनगर – प्रीति तोमर
11. किरारी – रीतू राज गोविंद
12. शालीमार बाग – वंदना कुमारी
13. देवली – प्रकाश जरवाल
14. सुल्तानपुर माजरा – मुकेश कुमार
15. हरि नगर – राजकुमारी ढिल्लन
16. सलीमपुर – अब्दुल रहमान
17. संगम विहार – दिनेश महोनिया
18. मोतीनगर – शिवचरण
19. नई दिल्ली – अरविंद केजरीवाल
20. घोडा – अजय महावर
21. मादीपुर – गिरिश सोनी
22. मालवीय नगर – सोमनाथ भारती