भूकंप से हिला लद्दाख, तीव्रता थी 5.3 : पहाड़ों पर एवलांच का बढा खतरा

Spread the love

कश्मीर : आज लद्दाख हो 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे पहाड़ों में एवलांच ( Avalanch) का खतरा पैदा हो गया । इसको लेकर मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है ।

आज सुबह ही लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए । लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल आए । तो वही शनिवार को भी यहां भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल (richter scale) पर 4.1 मापी गई थी । कश्मीर के आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster management In charge) के प्रभारी आमिर अली ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र लेह से 209 किलोमीटर पूर्व चीन के झिनझियांग के पास बताया जा रहा है । तो वही मौसम विभाग पहाड़ों पर जमीन बर्फ के गिरने का खतरा बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *