छत्तीसगढ़ के10 नगर निगम की चाबी आई काँग्रेस के हाथों । महापौर और सभापति पद पर काँग्रेस का कब्जा

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सभी10 नगर निगम में काँग्रेस के महापौर और सभापति बने । सभी निगमों की चाबी काँग्रेस महापौर के हाथों आई ।

1. रायपुर – महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे

2. दुर्ग – महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव

3. धमतरी – महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह

4. चिरमिरी – महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा

5..रायगढ़ – महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार

6. बिलासपुर – महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख रियाजुद्दीन

7. राजनांदगांव – महापौर हेमा देशमुख, सभापति पप्पू धकेता

8. जगदलपुर – महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू

9. अम्बिकापुर – डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल

10. कोरबा – राजकिशोर प्रसाद महापौर, सभापति श्याम सुंदर सोनी

ज्ञात हो कि पिछली बार, वर्ष 2015 में 10 निगमों में काँग्रेस के 4, बीजेपी के 4 और निर्दलीय 2 महापौर थे जिनमें एक, रायगढ़ निगम में किन्नर मधु जीती थी और चिरमिरी में काँग्रेस के बागी, डमरू रेड्डी जीते थे, जिन्होंने, बाद में काँग्रेस को समर्थन दे दिया था । इस तरह पिछले, 2015 में भी काँग्रेस को ही बढ़त मिली थी । किंतु, इसबार, साल 2019 में तो बीजेपी का सूपड़ा ही साफ हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *