आज, दुर्ग के प्रथम नागरिक बनेंगे धीरज, मुख्यमंत्री भूपेश की मौजूदगी में कांग्रेसी महापौर की लेंगे शपथ

Spread the love

दुर्ग : दुर्ग शहर के नवनिर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव 9 जनवरी को एक समारोह में लेंगे शपथ । शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन निगम कार्यालय परिसर में दोपहर 3.40 बजे किया जाएगा ।

दुर्ग के नवनिर्वाचित दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे । महापौर व सभापति को कलेक्टर अंकित आनंद शपथ दिलवाएंगे ।

दुर्ग निगम कार्यालय परिसर में इस समारोह की बुधवार को तैयारी पूरी की गई । पूरा निगम अमला इस तैयारी में जुटा हुआ था । बुधवार को पूरे दिन निगम परिसर की सफाई की गई । एएसपी रोहित झा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगम कमिश्रर इंद्रजीत बर्मन से चर्चा की । इसके बाद मंच के लिए जगह निर्धारित कर तैयारी शुरू की गई ।

यह पहला मौका है जब दुर्ग नगर निगम कार्यालय में कोई मुख्यमंत्री आएंगे । उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट है । मुख्यमंत्री 3.35 बजे आएंगे और शपथ ग्रहण समारोह के लिए शाम 4.30 बजे तक रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *