अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के 10 निकायों के अब तक 9 निकायों के नतीजे रहे काँग्रेस के पक्ष में ।
आज अम्बिकापुर निगम के भाजपा के प्रत्याशियों को मात देकर मेयर और सभापति के चुनाव में भी काँग्रेस के डॉ. अजय तिर्की बने मेयर और अजय अग्रवाल बने सभापति ।
अम्बिकापुर के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस विजय को शहर की जनता के विश्वास की जीत बताया ।
अब अंतिम निगम कोरबा में शुक्रवार, 10 जनवरी को मेयर, सभापति चुने जाएंगे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 10 की 10 सीटें जितने का दावा सच होता दिख रहा है । वैसे, कोरबा निगम चुनाव के 67 सीट्स में काँग्रेस को 26 और बीजेपी को 31 सीट्स मिले हैं । वहीं जोगी काँग्रेस के 2 और निर्दलीय 9 पार्षद जीते हैं । कोरबा में जोगी काँग्रेस के पार्षद और काँग्रेस के बागी, 4 निर्दलीयों ने काँग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है । अन्य निर्दलीयों की भी समर्थन कांग्रेस को देने की बनी हुई है । यहाँ बहुमत के लिए 35 सीट्स चाहिए ।