छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हुई में पिछले 2 घण्टे से बारिश से सराबोर । पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी । ठंड से वैसे ही लोग पिछले कुछ दिनों से परेशान थे । उस पर तेज़ बारिश का कहर पिछले दो घंटे से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है । लोग घरों में दुबके बैठे हैं । लोग अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास करते भी दिखे ।
मजबूरी में कुछ लोग, सुबह से ही गर्म कपड़े पहन कर कामों पर निकले । दोपहिया ऑटो और पैदल चलने वाले लोग, सब बारिश में बुरी तरह से भीग गए । साथ ही, घर और अपने व्यवसायिक संस्थानों, दफ्तरों में जकड़ गए हैं । लोग बारिश से बचने के लिए शैल्टर में दुबके बारिश के रुकने का इंतज़ार कर रहे हैं पर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही ।
बारिश से खुले में रखे दलहन और तिलहन पर भी, भीग जाने से बुरा असर पड़ा है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को इन्हें बारिश से बचाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं ।
ठंड का प्रकोप अभी लम्बे समय तक जारी रहेगा । स्कूलों में ठंड के चलते समय मे बदलाव किया गया है वहीं सरगुजा क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है ।