छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव । कांकेर से वोटर्स को 50 रुपये के नकली नोट बांटने का मामला पकड़ाया

Spread the love

कांकेर : नगरीय निकाय चुनाव में आज वोटिंग चल रही है । इस दौरान मतदाताओं को 50 रुपये के नकली नोट बांटने का मामला सामने आया है ।

बताया जा रहा है कि मतदाताओं को 50 रुपये देते हुए कहा जा रहा था कि अभी इतना रखो, बाकी 50 रुपया मतदान करने के बाद में दिया जायेगा ।

प्रदेश में कुल 151 नगरीय निकायों में चुनाव जारी है । 11 नगर निगम में से 10 में हो रहे हैं चुनाव । शाम 5 बजे तक होगा मतदान ।  मतदान केंद्रों में 10,000 सुरक्षा कर्मी तैनात होकर कर रहे हैं कड़ी सुरक्षा । कुल 38 नगर पालिका और 103 नगर पालिका के भी चुनाव हो रहे हैं । कुल 2840 केंद्रों में हो रहे हैं मतदान ।

अम्बिकापुर में टीएस सिंहदेव ने किया मतदान । खुद गाड़ी चला कर पहुंचे वोट देने ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *