रायपुर : 17 दिसंबर को प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की 1 वर्ष का सफ़ल कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
ज्ञात हो कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 वर्षों के बनवास के बाद काँग्रेस की सत्ता में धुआंधार वापसी हुई । 90 विधानसभा सीट में से 68 सीट की बड़ी जीत, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में सम्भव हो सका । और तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के सर छत्तीसगढ़ शासन का ताज पहना कर प्रतिफल दिया ।
1 साल पूरा होने पर राजीव भवन में सभा होगी । सभा, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन, रायपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित है । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मंत्री व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । सभा में कांग्रेस पार्टी का नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी किया जायेगा ।¯
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार के 1 साल पूरे होने के मौके पर दोपहर साढ़े 12 बजे पत्रकारवार्ता लेकर सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जगदलपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे और राज्य की कांग्रेस सरकार की 1 साल की उपलब्धियों की जानकारी देंगे ।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इस सन्दर्भ में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने सालभर में किसानों को 2500 रुपए क्विंटल धान का सर्मथन मूल्य देने के साथ-साथ कर्ज माफी और छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री जैसी बड़ी घोषणाएं की थी और इसका क्रियान्वयन भी किया । साल भर में विधानसभा के दो उपचुनाव भी हुए, जिसमें पार्टी दोनों सीटे जीती ।