विधानसभा का शीतकालीन सत्र का समय से पहले अवसान, कुल 6 बैठकों 30 घंटे की चर्चा हुई, विनयोग समेत 8 विधेयक पारित, बोले अध्यक्ष महंत -“फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में बजट सत्र की संभावना”

Spread the love

रायपुर,2 दिसंबर 2019 । विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज समय से पहले अवसान हो गया । सत्र की अवधि 25 नवंबर से 6 दिसंबर थी । किंतु, राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव की घोषणा के बाद माना जा रहा था कि यह शीतकालीन सत्र 30 नवंबर को ही स्थगित हो जायेगा किंतु इस बीच, विधानसभा के उपाध्यक्ष पद हेतु काँग्रेस विधायक मनोज मंडावी का नाम फाइनल हो गया और उन्हें शपथ दिलाने के लिए के दिन सत्र और बढाया गया ।

1 दिसंबर को रविवार था, इसी के चलते आज 2 दिसंबर को मनोज मंडावी के शपथ ग्रहण के बाद शीतकालीन सत्र स्थगित कर दी गई ।

खबरें हैं कि यह अवसान शुक्रवार को हो इसकी क़वायद की गई थी लेकिन अध्यक्ष चरणदास महंत इससे सहमत नहीं थे ।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा – “इस सत्र में 6 बैठकों में तीस घंटे की चर्चा हुई, तारांकित और अतारांकित के कुल 1472 प्रश्नों की सुचनाएं प्राप्त हुई, ध्यानाकर्षण की 74 सूचनाएँ ग्राह्य हुईं, 61 सूचनाएँ शून्यकाल सूचना में परिवर्तित की गई, एक स्थगन पर भी चर्चा कराई गई” ।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा –
“मैं सदन की सूचारु कार्यवाही के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ” ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *