पूर्व कलेक्टर और वर्तमान नेता, ओपी चौधरी पर भड़का फेडरेशन, शिक्षाकर्मी नेता जाकेश साहू ने कहा – नौटँकी कर रहे हैं ओपी वही हैं जिन्होंने बाथरूम में ताला लगवा दिया था

Spread the love

ओपी चौधरी, शिक्षाकर्मियों की मांगों पर राजनीति करने का नैतिक अधिकार खो चुके है । जाकेश साहू ने कहा कि संविलियन आंदोलन के दौरान बाथरूम में ताला लगवाने वाले तत्कालीन कलेक्टर अब शिक्षाकर्मियों के हमदर्द बनने का दिखावा कर रहे हैं ।

शिक्षाकर्मियों के मांगो का समर्थन करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी और अब भाजपा नेता ओपी चौधरी पर छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष एवँ शिक्षाकर्मी नेता जाकेश साहू ने हमला करते बोले कि ओपी चौधरी को शिक्षाकर्मियों के नाम पर राजनीति करने का रत्ती भर भी नैतिक अधिकार नहीं है ।

शिक्षाकर्मी नेता जाकेश साहू ने कहा कि आज शिक्षाकर्मियों के मांगो का समर्थन करने वाले ओपी चौधरी, नवम्बर-दिसम्बर 2017-18 में संविलियन आंदोलन के दौरान, राजधानी रायपुर के तत्कालीन कलेक्टर थे और उन्होंने रायपुर नगर-निगम के सभी बाथरूमो में ताला लगवा दिए थे ताकि आंदोलन कर रहे शिक्षाकर्मी माताएं एवँ बहने पानी-पेशाब और यंहा तक कि बाथरूम भी न जा सके । हमने कई आंदोलन देखे और सुने है परंतु 2017-18 का संविलियन आंदोलन हमारे जीवन मे ऐसा पहला आंदोलन था जिसमे किसी तत्कालीन जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के नजरो में चढ़ने और सरकार से वाहवाही लूटने के लिए सारी नैतिकता व मानव सभ्यता का गला घोंट दिया । शायद भारत देश व किसी राज्य के इतिहास ने ऐसी पहली घटना हुई होगी जब किसी शिक्षक आंदोलन के दौरान शिक्षक एवँ शिक्षिका बहनो के पानी पेशाब एवँ बाथरूम जाने पर भी रोक लगाई गई हो ।

जाकेश साहू ने कहा कि व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा हो परन्तु उसे नैतिकता और मानवता बिल्कुल भी नहीं भूलनी चाहिए । हमे याद है जब हम वर्षो से अपनी जायज मांग, हक, अधिकार व संविलियन के लिए, अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे जिसे तोड़ने के लिए एक कलेक्टर स्तर का अधिकारी सारी नैतिकता को भूलकर बाथरूम में भी ताला लगवा दिए थे जिससे कि आंदोलनकारी मानसिक रूप से टूट कर आंदोलन खत्म कर दें ।

तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी ही थे जिसने हमारे आंदोलन को कुचलने के लिए आंदोलन के नेतृत्वकर्ता शीर्ष नेताओं को रात को 12 बजे जेल से निकालकर राज्य सरकार से गुपचुप सेटिंग व वार्ता कराए तथा प्रदेश के हजारों आम शिक्षाकर्मी साथियो के भविष्य से कुठाराघात करते हुए शिक्षाकर्मियों के सबसे बड़े आंदोलन को रातों-रात तोड़वा दिए । यदि आंदोलन को रातों रात नहीं तोड़ा गया होता तो दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी का प्रदेश बन्द सफल हुआ रहता, राज्य सरकार दबाव में आती और हमारी मांगो को लेकर सरकार से पूरी बातचीत व समझौता होता ।

जाकेश साहू ने बताया कि रातों रात आंदोलन को तोड़ने के वजह से प्रदेशभर के 1,09,000 प्राथमिक शिक्षको को क्रमोन्नति वेतनमान नहीं दिया गया तथा सिर्फ वर्ग एक, वर्ग दो के शिक्षाकर्मियों की मांगें ही पूरी की गई क्योकि वँहा वर्ग एक व वर्ग दो के नेता ही आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे ।

इस प्रकार 2017-18 के आंदोलन को तोड़ने के लिए बाथरूम में ताले लगवाने वाले तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी ही थे जिसने शिक्षाकर्मी मां बहनो व बेटियों को आंदोलन के दौरान पानी पेशाब जाने से भी रोका और आज ये जब राज्य में विपक्ष पार्टी में नेतागिरी कर रहे है तब अपनी राजनीति चमकाने के लिए शिक्षाकर्मियों की मांगो को उठाकर शिक्षको का हमदर्द बनना चाहते है । आंदोलन के दौरान राजधानी के टॉयलेट में ताला लगवाकर जिन शिक्षाकर्मियों को मानसिक प्रताड़ित किया था उन्ही शिक्षाकर्मी भाई एवँ बहनो की बद्दुआ व श्राप के कारण ओपी चौधरी को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा । ओपी चौधरी को अपने इस अनैतिक कार्य के लिए प्रदेश के हजारों शिक्षाकर्मियों से माफी मांगना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *