प्रदेश के जिलों में धान का अवैध परिवहन । सघन जांच में दो दिनों में 110 वाहन जब्त

Spread the love

प्रदेश में, चल रही सघन जाँच के दौरान, पिछले दो दिनों में ही, 110 वाहनों में लगभग 40 हजार क्विंटल धान के अवैध परिवहन का मामला पकड़ाया । अकेले कबीरधाम जिले में सर्वाधिक 8033 क्विंटल धान जब्त किया गया ।

रायपुर, 18 नवम्बर 2019/ राज्य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 नवम्बर को सघन जांच कर दो दिवस में धान का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 110 वाहनों सहित 39 हजार 748 क्विंटल धान जब्त किया गया है । अवैध धान परिवहन के 465 प्रकरण बनाए गए है, इनमें से एक प्रकरण पर एफआईआर भी दर्ज की गई है । जशपुर जिले से चार गठान बारदाना जब्त किया गया है तथा शेष प्रकरणों पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पड़ोसी राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं ।

गत दिनों मुख्य सचिव श्री आर. पी. मण्डल ने स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में राज्य के सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों को प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से आने वाले अवैध धान को रोकने के लिए चेकपोस्ट बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । अवैध धान परिवहन रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चाकचौबंद व्यवस्था की गई है ।

प्रदेश में इन दोनों दिनों में जांच के दौरान, कवर्धा जिले में सर्वाधिक 8 हजार 33 क्विंटल धान सहित 11 वाहन जब्त की गई है और अवैध धान परिवहन के 29 प्रकरण बनाए गए । इसी प्रकार महासमुंद जिले में चार हजार 133 क्विंटल धान, कांकेर में एक हजार 19 क्विंटल धान, नारायणपुर में एक हजार 762 क्विंटल धान, सुकमा में एक हजार 47 क्विंटल धान, बिलासपुर में एक हजार 231 क्विंटल धान, जांजगीर-चांपा में दो हजार 125 क्विंटल धान, रायगढ़ दो हजार 297 क्विंटल धान, बालोद में एक हजार 459 क्विंटल धान, बेमेतरा में 171 क्विंटल धान, राजनांदगांव जिले में दो हजार 715 क्विंटल धान, धमतरी में 307 क्विंटल धान, गरियाबंद में एक हजार 205 क्विंटल धान, बलरामपुर में एक हजार 500 क्विंटल धान, जशपुर में एक हजार 979 क्विंटल धान, कोरिया में एक हजार 74 क्विंटल धान, सरगुजा में दो हजार 239 क्विंटल धान और सूरजपुर में एक हजार 217 क्विंटल धान जब्त की गई है ।

इसी प्रकार रायपुर जिले में 816 क्विंटल धान, बलौदाबाजार में 727 विक्वंटल धान, दुर्ग में 148 क्विंटल धान, मुंगेली में 296 क्विंटल धान, कोरबा में एक हजार 648 क्विंटल धान, दंतेवाड़ा में 202 क्विंटल धान, बीजापुर में 360 क्विंटल धान तथा बस्तर में 36 क्विंटल धान जब्त किया गया है । कोण्डागांव जिले में धान के अवैध परिवहन के एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *